Phalodi Crime News-तीन माह से फरार डोडा पोस्त सप्लायर फलोदी पुलिस के शिकंजे में

देखा गया

Rajasthan crime News


NDPS एक्ट के छह मामलों में नामज़द


नेमीचंद सोनी डांवर 

फलोदी 


फलोदी (राजस्थान), 31 जुलाई।जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुंदन कंवरिया (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, फलोदी के निर्देशन में ब्रजराजसिंह चारण (आरपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी एवं अचलसिंह देवड़ा, वृताधिकारी फलोदी के सुपरविजन में थाना फलोदी की टीम ने तीन माह से फरार डोडा पोस्त सप्लायर ओमप्रकाश पुत्र जुगताराम, निवासी कानासर को गिरफ्तार किया है।

Media Kesari, मीडिया केसरी, phalodi ki taza khabar, latest news today, फलोदी (राजस्थान), 31 जुलाई।जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुंदन कंवरिया (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, फलोदी के निर्देशन में ब्रजराजसिंह चारण (आरपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी एवं अचलसिंह देवड़ा, वृताधिकारी फलोदी के सुपरविजन में थाना फलोदी की टीम ने तीन माह से फरार डोडा पोस्त सप्लायर ओमप्रकाश पुत्र जुगताराम, निवासी कानासर को गिरफ्तार किया है।


मुख्य बिंदु:

1. ओमप्रकाश 2018 से सक्रिय, NDPS एक्ट के 6 मुकदमों सहित कुल 7 मामले दर्ज।

2. 2 अप्रैल 2025 को मंडला खुर्द से 13.844 किलोग्राम डोडा पोस्त की बरामदगी।

3. 25 जुलाई को जिला स्पेशल टीम व थाना फलोदी पुलिस ने आरोपी को अफीम के दूध व डोडा पोस्त के साथ धर दबोचा।

4. 30 जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा के दौरान प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार।

5. आरोपी की तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी।


पुलिस की आमजन से अपील:

मादक पदार्थों के सेवन से बचें, यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। किसी भी अवैध तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और नशामुक्त समाज की दिशा में सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments