Phalodi News- ग्राम पंचायत सुभाष नगर में धूमधाम से मनाया गया ' लाडो उत्सव'

देखा गया

लाडो प्रोत्साहन योजना का एक वर्ष पूरा...राशि बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये की गई


संवाददाता- नेमीचंद सोनी डांवर

 लुणा (फलोदी)

मीडिया केसरी


सुभाष नगर (फलोदी)- 01 अगस्त। राज्य सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना (lado protsahan yojana rajasthan) के एक वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को फलोदी की ग्राम पंचायत सुभाष नगर में  महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर के मुख्य अतिथ्य में लाडो उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

Media Kesari,phalodi ki taza khabar, latest news today, rajasthan news, lado utsav news phalodi,  सुभाष नगर (फलोदी)- 01 अगस्त। राज्य सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना (lado protsahan yojana rajasthan) के एक वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को फलोदी की ग्राम पंचायत सुभाष नगर में  महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर के मुख्य अतिथ्य में लाडो उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में तीन बालिकाओं अक्षिता, कौशल्या और कृष्णा का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र और खिलौने प्रदान किए गए।

 कार्यक्रम में तीन बालिकाओं अक्षिता, कौशल्या और कृष्णा का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र और खिलौने प्रदान किए गए।

महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर एवम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनीषा विश्नोई ने बताया कि लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि 1लाख से बढ़ाकर 1.5लाख रुपये कर दी गई है। पहले यह राशि विभिन्न चरणों में एक लाख रुपए दी जाती थी।

Media Kesari, मीडिया केसरी, phalodi latest news, phalodi crime news, lado utsav news phalodi, aaj ki taza khabar, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर एवम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनीषा विश्नोई ने बताया कि लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि 1लाख से बढ़ाकर 1.5लाख रुपये कर दी गई है। पहले यह राशि विभिन्न चरणों में एक लाख रुपए दी जाती थी।

 मनीषा विश्नोई ने ग्रामीणों को विभाग की अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। 

कार्यक्रम के दौरान ग्राम साथिन खेती सियाग, सुवालाल (LDC), रूपी, भगवती, मूली, लीला, कांता, पंखी सहित अनेक ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित रहे। media Kesari, latest news today, phalodi crime news, aaj ki taza khabar, rajasthan news, lado utsav news

 कार्यक्रम के दौरान ग्राम साथिन खेती सियाग, सुवालाल (LDC), रूपी, भगवती, मूली, लीला, कांता, पंखी सहित अनेक ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित रहे।


लाडो प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य

राज्य में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना।

बालिकाओं के पालन-पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य में लिंग भेद को रोकना।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाना।

बालिका शिशु मृत्यु दर कम करना और घटते शिशु लिंगानुपात को सुधारना।

बालिकाओं का विद्यालयों में नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करना।

उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना और बाल विवाह में कमी लाना।

योजना की पात्रता

इस योजना के अंतर्गत प्रसूता का राजस्थान की मूल निवासी होना आवश्यक है। साथ ही बालिका का जन्म राजकीय चिकित्सा संस्थान या जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्था में हुआ हो।बालिका के जन्म पर डेढ़ लाख रुपये की राशि का संकल्प पत्र प्रदान किया जाता है।


Post a Comment

0 Comments