क्वारेंटाइन में 14 दिवस व्यतीत कर चुके लोगो की घरवापसी में उदारता दिखाए सरकार-- हनुमान बेनीवाल

देखा गया
क्वारेंटाइन में 14 दिवस व्यतीत कर चुके लोगो की घरवापसी में उदारता दिखाए सरकार-- हनुमान बेनीवाल




नागौर--राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करके राजस्थान राज्य के विभिन्न बोर्डों पर तथा विभिन्न जिलों में क्वारेंटाइन किये गए  प्रवासी राजस्थानी लोगो को उनके गांव तथा शहर तक छोड़ने की मांग की , सांसद ने कहा कि जो व्यक्ति 14 दिवस  क्वारेंटाइन में व्यतीत कर चुका है तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ है ऐसे व्यक्तियों को सरकार अपने स्तर पर उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था करें ताकि वह बिना किसी मानसिक वेदना के होम आइसोलेट रहकर लोक डाउन का समय व्यतीत कर सके।


वहीं सांसद ने अन्य प्रदेशो के लोग जो राजस्थान से खुद के राज्य में जा रहे थे तथा राज्य सरकार ने उन्हें विभिन्न प्रांतों की सीमाओं पर कोरोनटाइन कर दिया था और उनमें से जो भी 14 दिवस की समय अवधी पूर्ण कर चुके है तथा स्वस्थ है उन्हें भी वहां की सरकार से बात करके उनके गांवों तथा शहरों तक भेजने की व्यवस्था की जाये , सांसद ने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से भी दूरभाष पर भी वार्ता की और उन्हें राज्य के सिरोही,जालोर,झालावाड़,अलवर व अन्य प्रांतों के सीमावर्ती जिलों पर हजारों की संख्या में कोरोनटाईन किये  गये लोगो का हवाला देते हुये कहा कि सरकार के स्तर पर उनके गांव तक आने की व्यवस्था की जाये।

Post a Comment

0 Comments