कोई भूखे पेट न सोए, बस यही प्रयास हमारा-- धनसिंह नरुका
हिमा अग्रवाल
जयपुर-22 अप्रैल। देशभर में तालाबंदी होने से असहाय व आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर लोगों के सामने भोजन व राशन की समस्या बनी हुई है। सरकार तो इनकी मदद के प्रयास कर ही रही है। इसके साथ-साथ शहर के भामाशाह व समाजसेवी भी इन लोगो की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं।
ऐसे ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े समाज सेवक व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जयपुर जिला उपाध्यक्ष और जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धनसिंह नरूका व उनकी टीम लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक लगातार ज़रूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट वितरित कर रही है।
टीम के मुखिया धनसिंह नरुका ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य विजयसिंह ,जयसिंह,दौलत सिंह,अजित सिंह,वेदप्रकाश, पीयूष, प्रतीक एवं अंशुल जैन दिन-रात भोजन तैयार कर लोगों तक पहुँचा रहे हैं। फ़ोन द्वारा भोजन की डिमांड होने पर घर तक भी भोजन पहुंचा रहे हैं।
नरुका ने आगे बताया कि ये कोरोना वारियर्स अपनी जान ज़ोखिम में डालकर ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुँचाने के साथ-साथ वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें घर मे ही रहने व मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
0 Comments