Jaipur:-BJP पार्षद मस्त, जनता त्रस्त! हवामहल क्षेत्र की हवा हुई बदबूदार.. कोई नहीं सुन रहा पुकार! फिर जनता से Tax किस बात का..?

देखा गया

विष्णु मार्ग पर 10 दिन से सड़क पर बह रहा गंदा सीवर

 अधिकारी गाफिल ..नहीं उठाते फोन

मीडिया केसरी के पत्रकार ने सुपरवाइजर राजेंद्र से दूरभाष पर की बात, तो मिला टालमटोल जवाब

स्वास्थ्य आपदा को खुला निमंत्रण!

Media Kesari 

Jaipur

जयपुर- जहाँ एक ओर स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न स्वच्छता परियोजनाएं चलाई जा रही हैं,नगर निगम सफाई व्यवस्था के नाम पर आम नागरिकों से लाखों रुपये टैक्स के वसूल रहा है और राज्य सरकार व केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये विज्ञापन के नाम पर खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय नेताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम जनता बदबूदार माहौल में जीने को मजबूर हो रही है। 

Media Kesari,latest news today,latest jaipur news,mla balmukundacharya,जयपुर- जहाँ एक ओर स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न स्वच्छता परियोजनाएं चलाई जा रही हैं,नगर निगम सफाई व्यवस्था के नाम पर आम नागरिकों से लाखों रुपये टैक्स के वसूल रहा है और राज्य सरकार व केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये विज्ञापन के नाम पर खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय नेताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम जनता बदबूदार माहौल में जीने को मजबूर हो रही है। राजधानी के हवामहल क्षेत्र के विष्णु मार्ग, मकान नं. 3815 के सामने 10 दिनों से पूरी गली सीवर ब्लॉकेज की भेंट चढ़

राजधानी के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विष्णु मार्ग, मकान नं. 3815 के सामने 10 दिनों से पूरी गली सीवर ब्लॉकेज की भेंट चढ़ गई है। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, बदबू से इलाका कालोनियों में तब्दील हो गया है। बुजुर्ग सांस लेने को तड़प रहे हैं, बच्चे-महिलाएं घर से बाहर निकलते हुए भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं लेकिन स्थानीय पार्षद को मानो इन बातों से कोई फर्क ही नहीं पड़ता..! 

स्थानीय नागरिकों द्वारा नगर निगम के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार फोन द्वारा एवं मौखिक रूप से भी अवगत करवाया गया, किंतु दुर्भाग्यवश अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और स्थिति यथावत बनी हुई है। 

Media Kesari,latest news today,latest jaipur news,nagar nigam jaipur news,स्थानीय नागरिकों द्वारा नगर निगम के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार फोन द्वारा एवं मौखिक रूप से भी अवगत करवाया गया, किंतु दुर्भाग्यवश अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और स्थिति यथावत बनी हुई है।    इतना ही नहीं, जब मीडिया केसरी के पत्रकार ने सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर राजेंद्र से दूरभाष पर बात की तो उसने सवालों को टालने की पूरी कोशिश की – कोई कार्रवाई का वादा नहीं, सिर्फ बहाने!

  इतना ही नहीं, जब मीडिया केसरी के पत्रकार ने सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर राजेंद्र से दूरभाष पर बात की तो उसने सवालों को टालने की पूरी कोशिश की – कोई कार्रवाई का वादा नहीं, सिर्फ बहाने! 


क्या ये स्वास्थ्य महामारी का न्योता है? 

अब देखना होगा कि शासन और प्रशासन कब नींद से जागता है..? 

नगर निगम तत्काल सीवर साफ करवाता है या फिर जनता को सड़क पर उतरने को मजबूर करता है..?

Post a Comment

0 Comments