जयपुर के सीकर रोड स्थित मेरीगोल्ड कॉलेज की छात्राओं ने रंगोलियों व नुक्कड़ नाटक के ज़रिये मौलिक अधिकारों का दिया संदेश
डॉ. सुमित दुराया ने दिये बेहतर स्वास्थ्य व करियर टिप्स
Media Kesari
Jaipur
जयपुर- बड पीपली,सीकर रोड स्थित मेरीगोल्ड बीएड कॉलेज में 77वाँ गणतंत्र दिवस (77th Republic Day) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कॉलेज परिसर में आयोजित इस समारोह में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और बौद्धिक विमर्श के जरिए देश की संवैधानिक विरासत को नमन किया। परिसर में छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोलियां उत्सव की भव्यता का केंद्र रहीं।
कार्यक्रम संयोजक पूजा शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सुमित दुराया थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रामेश्वरलाल नरोलिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सशक्त व प्रभावशाली मंच संचालन से हुई, जिसने समारोह को नई ऊर्जा दी।
संविधान की सार्थकता पर आधारित प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम संयोजक पूजा शर्मा ने मीडिया को बताया कि Marigold B.Ed College Jaipur की छात्राओं द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी में प्रस्तुत भाषणों में संविधान, राष्ट्रीय एकता और नागरिक कर्तव्यों पर विचार रखे गए। एक हिंदी कविता ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में दो मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने कार्यक्रम में रंग भर दिया।
नुक्कड़ नाटक द्वारा दी अधिकारों की सीख
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों पर आधारित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक रहा। छात्राओं ने नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त विसंगतियों और अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाने का संदेश दिया। इसमें विभिन्न अनुच्छेदों और धाराओं के माध्यम से संवैधानिक संरक्षण की सार्थकता को इतने रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया कि दर्शकों ने करतल ध्वनि से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
बेटियों, चरित्र ही तुम्हारा सबसे मजबूत कवच है- विशिष्ट अतिथि
विशिष्ट अतिथि रामेश्वरलाल नरोलिया ने छात्राओं को प्रेरणादायी संबोधन देते हुए चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया और कहा कि मजबूत चरित्र ही वो अटल नींव है, जो जीवन की हर चुनौती में सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाता है!
मुख्य अतिथि ने छात्राओं को दिये हेल्थ टिप्स
मुख्य अतिथि डॉ. सुमित दुराया ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, संतुलित जीवनशैली अपनाने, अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने तथा बेहतर पाचन एवं स्वस्थ दिनचर्या के महत्व पर प्रकाश डाला।
'जब तक सूरज-चाँद रहेगा, मेरीगोल्ड का नाम रहेगा'
Marigold B.Ed College Jaipur की प्राचार्या मालती शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्राओं के कौशल की सराहना की।
उन्होंने जोश भरते हुए कहा, "जब तक सूरज-चाँद रहेगा, मेरीगोल्ड का नाम रहेगा।"
कार्यक्रम का समापन 'जय हिंद' के उद्घोष और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।
अंत में सभी आगंतुकों व छात्राओं को जलपान व मिठाई का वितरण किया गया।
मेरीगोल्ड कॉलेज में आयोजित 77वाँ गणतंत्र दिवस ( 77th Republic Day) का समारोह अत्यंत सफल, प्रेरणादायी एवं यादगार रहा।




0 Comments