जिला कलेक्टर यूडी खान ने किया नवलगढ क्षेत्र का दौरा

देखा गया

जिले व राजस्थान के बाहर से आने वाले लोगो के लिये की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश


विशेष संवाददाता:-  ओमप्रकाश सैनी

नवलगढ- 28 अप्रैल। जिला कलेक्टर यूडी खान आज नवलगढ कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान यूडी खान ने सूर्यमण्डल के पास में निवास करने वाले गाड़िया लौहार के परिवार से भी वार्ता की। वही नवलगढ पुलिस चेक पोस्ट के पास में जिले व राजस्थान से बाहर से आने लोगो के लिए बनाये गये शिविर का जायजा लिया और प्रशासन की ओर से उन लोगो के लिये की गई खाने-पीने, चिकित्सा, व रहने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया।

 इस दौरान एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, डिप्टी रामचंद्र मूंड, तहसीलदार कपिल कुमार, बीसीएमएचओ डॉ गोपीचन्द जाखड़, पीएमओ डॉ नवलकिशोर सैनी, ईओ राकेश रंगा सहित अधिकारीगण मौजूद थे। वही कलेक्टर यूडी खान ने एसडीएम कार्यलय में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Post a Comment

0 Comments