बस एक फ़ोन कॉल..और पाईये निःशुल्क भोजन अपने घर पर

देखा गया
हिमा अग्रवाल


जयपुर-- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन है। ऐसे आम आदमी के लिए भोजन व राशन की समस्या बनी हुई है। ऐसे कठिन समय मे कई समाजसेवी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे ही एक समाजसेवी धन सिंह नरुका और उनकी टीम के जय सिंह, विजय सिंह और देवेंद्र सिंह लॉकडाउन शुरू होने से लगातार ज़रूरतमंदों को भोजन वितरित कर रहे हैं।



धन सिंह नरुका ने बताया कि उनकी टीम रोज चन्द्र नगर, त्रिवेणी पुलिया व गोपालपुरा मोड़ के आस-पास रहने वाले ज़रूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं।
नरुका ने बताया कि यदि कोई फ़ोन पर भोजन की ज़रूरत बताता है तो हम लगभग आधे घण्टे में उसके घर खाना पहुँचा देते हैं।


जय सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा यह सेवा लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह काम वे सब अपने स्तर पर कर रहे हैं।किसी से कोई मदद नहीं ली है।

Post a Comment

0 Comments