--जयपुर स्थित आवास पर ली अंतिम साँस
- अभिनेता इरफान खान नासिक में होने की वजह से नहीं पहुँच पाए अंतिम दर्शन को
जयपुर--25 अप्रैल। फिल्मी एक्टर इरफान खान की माता सईदा बेगम का देहांत शनिवार को जयपुर स्थित निवास रामगढ़ मोड़ पर हो गया ।सईदा बेगम 90 वर्ष की आयु की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। सईदा बेगम टोंक की ही रहने वाली थी। बाद में जयपुर में अपना निवास बना लिया था।
इरफान खान की माता के देहांत की सूचना पर टोंक में उनके रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है। लॉकडाउन के चलते इरफान व टोंक निवासी उनके मामा अंतिम दर्शन को नहीं पहुँच पाए।
शाम को उनकी माता को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।
आपको बता दें कि इरफान खान के माता-पिता टोंक के रहने वाले थे। इरफान का बचपन भी टोंक में ही बीता है। । इरफान ने भी गंभीर बीमारी से लड़कर दोबारा फिल्मों में वापसी की है।
लॉक डाउन व कर्फ्यू के चलते रिश्तेदार इस दुख की घड़ी में शामिल नही हो सकते है। इरफान खान का ज्यादातर बचपन का समय टोंक में ही गुज़रा है। टोंक की ही गलियों में खेल कर बड़े हुए है।
हाल ही में उनकी फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम रिलीज़ हुई थी।
- अभिनेता इरफान खान नासिक में होने की वजह से नहीं पहुँच पाए अंतिम दर्शन को
जयपुर--25 अप्रैल। फिल्मी एक्टर इरफान खान की माता सईदा बेगम का देहांत शनिवार को जयपुर स्थित निवास रामगढ़ मोड़ पर हो गया ।सईदा बेगम 90 वर्ष की आयु की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। सईदा बेगम टोंक की ही रहने वाली थी। बाद में जयपुर में अपना निवास बना लिया था।
इरफान खान की माता के देहांत की सूचना पर टोंक में उनके रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है। लॉकडाउन के चलते इरफान व टोंक निवासी उनके मामा अंतिम दर्शन को नहीं पहुँच पाए।
शाम को उनकी माता को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।
आपको बता दें कि इरफान खान के माता-पिता टोंक के रहने वाले थे। इरफान का बचपन भी टोंक में ही बीता है। । इरफान ने भी गंभीर बीमारी से लड़कर दोबारा फिल्मों में वापसी की है।
लॉक डाउन व कर्फ्यू के चलते रिश्तेदार इस दुख की घड़ी में शामिल नही हो सकते है। इरफान खान का ज्यादातर बचपन का समय टोंक में ही गुज़रा है। टोंक की ही गलियों में खेल कर बड़े हुए है।
हाल ही में उनकी फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम रिलीज़ हुई थी।
0 Comments