आशा सहयोगिनियों ने हाथो से बने मास्क का किया वितरण

देखा गया

500 मास्क का किया वितरण


विशेष संवाददाता:-हरीश शर्मा


बारां-27 अप्रैल। जिले के भंवरगढ़ कस्बे की हेल्थवर्करो ने हाथो से बने मास्क का कस्बे में विभिन्न जगहों पर निशुल्क वितरण किया । भंवरगढ़ सेक्टर की आशा  सहयोगिनियों ने अपने हाथों से 500 मास्क का निर्माण किया जिन्हें कोरोना वॉरियर , आमजन को दिया गया ।

आज सोमवार को आशाओ ने थाना भंवरगढ़ में पहुँच थानाधिकारी समेत स्टाफ को मास्क दिए,उसके बाद सहकारी बैंक के बाहर आमजन को भी मास्क दिए गए ।
इस दौरान बूथ चिकित्सा अधिकारी लेखराज मालव,डा. दीपक शर्मा, एवं पूर्व सरपंच धर्मराज चौधरी ,पीएचएस बन्टी शर्मा,ऑपरेटर प्रमोद चौधरी समेत आशा निर्मला चंदेल, रिंकू नागर, प्रीति ,दीप्ती,लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments