सरल स्वभाव के धनी व हँसमुख घनश्याम मुलानी को जन्मदिन पर मिलीं ढेरों शुभकामनाएँ

देखा गया

सरल स्वभाव के धनी व हँसमुख घनश्याम मुलानी को जन्मदिन पर मिलीं ढेरों शुभकामनाएँ



-- हिमा अग्रवाल


जयपुर--16 अप्रैल। आज हर कोई सबका चहेता बनना चाहता है लेकिन यह सुनने में भले अच्छा व आसान लगता हो , वास्तविकता में यह एक चुनौतीभरा कार्य है। इसके लिए ज़रूरी है, सतत सेवाभाव, सरल व सहज व्यक्तित्व का होना।
 कुछ ऐसे ही गुण जयपुर निवासी व समाजसेवी घनश्याम मुलानी में देखने को मिलते हैं।

 घनश्याम मुलानी स्वभाव से बोलचाल में शालीन, हँसमुख व स्पष्टवादी नज़र आते हैं। मुलानी ने अपने सेवाभाव के जज़्बे से न जाने कितने लोगों को सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाकर नई पहचान दिलाई है।
 ऐसे शख़्स का जन्मदिन आज गुरुवार को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मनाया गया। मित्रों,परिचितों व रिश्तेदारों द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाओं का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ जो शाम तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी ने उनकी दीर्घायु, स्वस्थ व समृद्ध जीवन की कामना की।


सभी के लाड़ले घनश्याम मुलानी को "मीडिया केसरी" परिवार की ओर से भी ढेरों शुभकामनाएं।

Post a Comment

0 Comments