प्रशासन के आदेशों की उड़ाई धज्जियाँ, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

देखा गया

अधिकारी ही तोड़ रहे लॉकडाउन के नियम


संवाददाता: मनोज रूहेला 

हापुड़-19 अप्रैल।जनपद हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र चौकी सिकन्दर गेट मोहल्ला क्षेत्र के अन्तर्ग लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बब्बर जोन मेरठ के जनपद हापुड़ में कुछ क्षेत्रों को सील  किया गया था।


अलग-अलग जगहों में पाये गये कोरोना संक्रमित लोगो के बाद सील किया गया था। प्रशासन द्वारा एक तरफ कोरोना जैसे भयंकर वायरस से बचने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जा रहा  है,वहीं दूसरी ओर प्रशासन को ताक पर रखकर चौकी प्रभारी फूल मालाओं से स्वागत करवा रहे हैं।



हापुड़ के तहसील से लेकर बुलन्दशहर रोड बाईपास,राजीव विहार,मस्जिदपुरा,कोटला मेवातियान,पुराना बाजार,कोटला सादात,सिकन्दर गेट,आवास विकास,अयोध्यापूरी,तथा सराय जैसे इलाको को सील किया गया था।कलेक्टर के आदेशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है।सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
अब सवाल यह उठता है कि क्या योगी आदित्यनाथ व प्रशासन इस ओर ध्यान देगा?

Post a Comment

0 Comments