घर घर जाकर किया निःशुल्क गेंहूँ का वितरण

देखा गया
संवाददाता:- हरीश शर्मा



 केलवाड़ा कस्बे के निकट नाटई पंचायत के  चार गावों में सोमवार को घर घर जाकर निःशुल्क गेहूं का वितरण किया गया। नाटई सरपंच रेखा रानी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार मंगलवार को उचित मूल्य की दुकान से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहू भरकर पंचायत के नाटई सिलोरा सिलोरी  धनसुरी एवं बंजारा बस्ती में प्रति यूनिट 5 किलो के हिसाब से निशुल्कगेहूं का वितरण किया गया ।इस दौरान दोनों गावों में 140 परिवारों को घर घर जाकर गेहूं का वितरण किया गया वितरण कार्यक्रम के दौरान राशन डीलर  ब्रम्हपाल सहरिया समाजसेवी  जय कुमार  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शेर बानो बृन्दा सहरिया आशा सहयोगिनी रोशन कृषि पर्यवेक्षक प्रेमनारायण सहरिया  आदि उपस्थित थे।



निःशुल्क गेहूँ का वितरण करते सरपंच, डीलर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

Post a Comment

0 Comments