इन दो बड़े मीडिया हाउस के पत्रकारों के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

देखा गया

- तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


-अखबार की जलाईं प्रतियाँ

--एक पत्रकार की जमकर की ठुकाई




विशेष संवाददाता:- हरीश शर्मा




केलवाड़ा (बारां)-29 अप्रैल। बारां जिले के केलवाड़ा कस्बे के सीताबाड़ी रोड़ पर बुधवार सुबह एक इ मित्र संचालक ने कस्बे में राजस्थान पत्रिका एजेंसी संचालक की जमकर पिटाई कर दी। मामला केलवाड़ा थाने में पंहुचा जहां पुलिस को दोनों ने ही अलग अलग रिपोर्ट दी।
केलवाड़ा थानाधिकारी नन्द सिंह राजावत ने बताया कि कस्बे निवासी हेमन्त भार्गव ने रिपोर्ट देकर कस्बे निवासी योगेश राठौर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।वही योगेश राठौर ने हेमंत भार्गव के खिलाफ उसके ईमित्र पर आकर गाली-गलौच, धमकाने एवं रुपये माँगने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



व्यापारी एवं ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन


दूसरी तरफ कस्बे के व्यापारी वर्ग एवं केलवाड़ा दाता के ग्रामीण उप तहसील कार्यालय पहुँच गए जहाँ उन्होंने नायब तहसील दार को उपखंड अधिकारी शाहबाद एवं केलवाड़ा थानाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
 ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान पत्रिका केलवाड़ा का पत्रकार हेमंत भार्गव एवं फर्स्ट इण्डिया न्यूज़ का पत्रकार राजकुमार ओझा आये दिन व्यापारियों एवं दुकानदारों को धमका रहे हैं एवं उनसे अवैध वसूली करने में लगे हुए है। दोनों ही पत्रकार दुकानों में खुद अंदर घुस कर व्यापारियों को धमका रहे हैं। 

उन्होंने उपखंड अधिकारी दीनानाथ बबल एवं थानाधिकारी से दोनों पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान लोग इतने गुस्से में थे कि उन्होंने एक अखबार की प्रतियां उप तहसील में ही जलाई और उक्त अख़बार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यवसाई दाता सरपंच विनोद चंदेल, सुनील राठौर ,खेरू अग्रवाल, विशाल खत्री, मनोज प्रजापत, केवल राठौर ,नरेश मेहता, रानु राठोर, संजय गर्ग सहित करीब 50 व्यवसाई एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments