घर पर रहना ही कोरोना की रोकथाम का सबसे उचित तरीका : विधायक शर्मा

देखा गया

गांव-गांव जनजागरण करने निकले विधायक डॉ. शर्मा



जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ विधायक और प्रशासन का स्वागत



विशेष संवाददाता:- ओमप्रकाश सैनी


नवलगढ़-30 अप्रैल।कोरोना की रोकथाम के लिए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा गांव-गांव जनजागरण कर रहे हैं। कोरोना संकट के समय भी आमजन को जागरुक करने पहुंचे। विधायक डॉ. शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि हम सबको फिजिकल डिस्टेंस की जरुरत है। संक्रमण की रफ्तार को पूरी तरह रोकना होगा। हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे।

नवलगढ़ क्षेत्र से जुड़े बाहर रहने वालों बिना किसी परेशानी के घर लाया जा रहा है। विधायक डॉ. शर्मा पूरे प्रशासनिक अमले के साथ झाझड़, बसावा, खिरोड़, मोहनवाड़ी, पुरोहितों की ढाणी, देवीपुरा बणी, रामपुरा, लोहार्गल, चिराना, किरोड़ी-नोहरा, पहाड़िला, बागोरिया की ढाणी, टोडपुरा, टोंक छीलरी, ढेवा की ढाणी, भोजनगर, देवगांव, गोठड़ा, पुजारी की ढाणी, नया परसरामपुरा, पुराना परसरामपुरा आदि गांवों का दौरा किया। लाॅकडाउन की स्थितियों का जायजा लेने के लिए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया।

 विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने गांव-गांव जाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि हर गांव में कंट्रोल रुम बनाकर जरुरतमंदों को हर तरह की मदद की जा रही है। हम सबको मिलकर इस बीमारी को हराना है और जल्द से जल्द अपनी सामान्य जिंदगी को वापस पटरी पर लाना है। इसके लिए हमें सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर में रहना है। सबको मास्क लगाना है। इसके अलावा विधायक डॉ. शर्मा ने एक-दूसरे का सहयोग करने व जरूरतमंद की मदद करने की अपील की। इस दौरान नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, डीएसपी रामचंद्र मूंड, बीडीओ विक्रम सिंह राठौड़, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, सीआई महावीरसिंह राठौड़, डॉ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत, समाजसेवी कैलाश चोटिया, चिराना सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत, पूर्व सीएमएचओ डाॅ. मुरलीधर सेठी, उपसरपंच मो. इकबाल, रमाकांत मारवाल,  राजकिशोर सैनी, डॉ. आशुतोष मीणा, नरेंद्र सैनी, अनिल पारीक, दीपक सर्राफ आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments