श्री शिवाय वेलफेयर सोसायटी ने पेश की मानवता की मिसाल, संकट की घड़ी में बढ़ाए मदद के हाथ

देखा गया

Baran News

विधायक और आईएएस के साझा प्रयास व तत्परता से परिजनों को मिला संबल


✍🏻 हरीश कुमार शर्मा

बारां (राजस्थान) 


बारां/ तमिलनाडु- 26 अगस्त। कहते हैं कि बुरे वक़्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी पर तालियों से ज़्यादा मूल्यवान होता है। श्री शिवाय वेलफेयर सोसायटी ( Shri Shivaya Welfare Society) ने उक्त कहावत को चरितार्थ करते हुए चारधाम यात्रा के दौरान तमिलनाडु में बारां निवासी रुकमणी देवी का निधन होने के बाद कड़े प्रयास कर तमिलनाडु में उनके परिजनों को शव दिलवाया।

Media Kesari, latest news today, baran news, बारां/ तमिलनाडु- 26 अगस्त। कहते हैं कि बुरे वक़्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी पर तालियों से ज़्यादा मूल्यवान होता है। श्री शिवाय वेलफेयर सोसायटी ने कहावत को चरितार्थ करते हुए चारधाम यात्रा के दौरान तमिलनाडु में बारां निवासी रुकमणी देवी का निधन होने के बाद कड़े प्रयास कर तमिलनाडु में उनके परिजनों को शव दिलवाया।    सोसायटी के अध्यक्ष प्रशांत विजयवर्गीय ने


सोसायटी के अध्यक्ष प्रशांत विजयवर्गीय ने बताया कि बारां के नन्दकिशोर गालव व उनकी धर्मपत्नी रुक्मणि देवी गालव चारधाम यात्रा पर गए थे, इस दौरान दुर्भाग्यवश गालव की धर्मपत्नी रुक्मणि देवी का दो दिन पूर्व दुःखद निधन हो गया था और वहां मेडिकल कॉलेज प्रबंधन शव देने सें इंकार कर रहा था। 

सूचना मिलने पर विजयवर्गीय ने तमिलनाडु के नागरकोईल विधानसभा सें भाजपा विधायक एमआर गांधी (MLA M. R. Gandhi) सें वार्ता कर उन्हें अवगत कराया। 

विजयवर्गीय ने कहा कि विधायक गांधी बहुत सादुवाद के पात्र हैं जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए 40 किमी पहुंचकर रुक्मणि देवी के शव का पोस्टमार्टम करवाया और पूरी प्रक्रिया एवं औपचारिकताएं होने तक लगभग तीन घण्टे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही मौजूद रहे। विजयवर्गीय ने बताया कि भाषाई विषमता के कारण कन्याकुमारी में तैनात बारां के तुलसा कोटड़ी निवासी आईएएस विनय मीणा ने अपनी मातृभूमि का कर्तव्य पालन करते हुए बहुत मदद की। तमिलनाडु में हुई मदद के बाद बारां के व्यवसायी और तमिल भाषा के जानकार श्रीनारायण अग्रवाल ने भी विधायक एमआर गांधी को तमिल भाषा में धन्यवाद दिया और सोसायटी एवं समस्त जिलेवासियों की ओर से उनका आभार प्रकट किया। 


श्री शिवाय वेलफेयर सोसायटी मानव सेवा के कार्य निरन्तर कर रही है, अध्यक्ष प्रशान्त विजयवर्गीय ने बताया कि वे मातृभूमि की सेवा और असहाय लोगों की मदद में सदैव तन मन धन से तत्पर है।


    -News in English-


Shri Shivaya Welfare Society Sets an Example of Humanity, Extends Helping Hand in Hour of Crisis


Joint efforts and promptness of MLA and IAS provided support to the bereaved family


✍🏻 Harish Kumar Sharma

Baran (Rajasthan)


Baran / Tamil Nadu – August 26: It is said that a hand placed on the shoulder during difficult times is more valuable than applause on success. Shri Shivaya Welfare Society embodied this proverb when, during the Char Dham Yatra in Tamil Nadu, after the demise of Rukmani Devi, a resident of Baran, they made strenuous efforts to get her body released to her family in Tamil Nadu.


Prashant Vijaywargiya, President of the Society, stated that Nandkishore Galav of Baran and his wife Rukmani Devi Galav had gone on the Char Dham Yatra. Unfortunately, during the journey, Rukmani Devi passed away two days ago, and the medical college administration was refusing to hand over the body.


On receiving this information, Vijaywargiya contacted BJP MLA M.R. Gandhi from Nagercoil constituency in Tamil Nadu and apprised him of the situation. Vijaywargiya said that MLA Gandhi deserves much appreciation for his promptness; he traveled 40 kilometers to get Rukmani Devi’s body postmortem done and remained present at the medical college hospital for about three hours till all formalities and procedures were completed.


Vijaywargiya further informed that due to linguistic barriers, Vinay Meena, an IAS officer from Tulsa Kotdi in Baran deployed in Kanyakumari, fulfilled his duty to his motherland by providing significant help.


Following the assistance provided in Tamil Nadu, businessman and Tamil language expert from Baran, Srinarayan Agarwal, also thanked MLA M.R. Gandhi in Tamil and, on behalf of the Society and entire district residents, expressed gratitude to him.


Shri Shivaya Welfare Society continues to work tirelessly for humanity; President Prashant Vijaywargiya said that they are always ready with body, mind, and resources to serve the motherland and assist helpless people.

Post a Comment

0 Comments