Kairana Shamli News
शहीद की प्रतिमा का भावुक अनावरण.. पूरे क्षेत्र में गूँजे देशभक्ति के नारे
✍️ गुलवेज आलम
स्वतंत्र पत्रकार, कैराना
Media Kesari
झिंझाना (शामली,उ.प्र)। स्वतंत्रता दिवस और शहीद रूपेंद्र तोमर की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बीबीपुर जलालाबाद गांव का माहौल भावुक और जोशीला दोनों रहा। गांव की चौपाल से लेकर गली-मोहल्लों तक देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। वीर सपूत की प्रतिमा का अनावरण हुआ तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और जयघोष से थर्रा उठा।
मुख्य अतिथि सांसद चौधरी इकरा हसन ने फीता काटकर शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। उनके साथ मंच पर विधायक प्रसन्न चौधरी, रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
सांसद इकरा हसन ने भावुक होते हुए कहा – “देश की सरहदों पर डटे वीर जवानों की वजह से ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। भाई रूपेंद्र भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनका परिवार अकेला नहीं है। पूरा समाज उनके साथ खड़ा है।”
इकरा हसन ने इस मौके पर अपने भाई कैराना विधायक नाहिद हसन की निधि से बन रहे शहीद पार्क का शिलान्यास भी किया।
वहीं विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि शहीद रूपेंद्र की शहादत ने पूरे शामली जिले का सिर गर्व से ऊँचा किया है। रालोद जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने भी कहा कि शहीदों की कुर्बानी को शब्दों में बांधा नहीं जा सकता, यह बलिदान समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।
कार्यक्रम में जाट रेजीमेंट से पहुंचे कर्नल अजय तोमर और उनके साथियों ने शहीद की विधवा को चैक व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद मैदान गूंज उठा –
“जाट बलवान, जय भगवान।”
जवानों का यह नारा सुनकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।
कार्यक्रम का संचालन एसडीएस विद्यालय के प्रबंधक श्रीपाल चौहान ने किया। मंच पर थानाभवन ब्लॉक के पूर्व प्रमुख शेर सिंह राणा, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष चौधरी वाजिद अली, सैकड़ों ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।
बीबीपुर का यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि संदेश भी दे गया कि –
“शहीदों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी, और उनका परिवार कभी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।”
0 Comments