झुन्झुनू सांसद खीचड़ ने नवलगढ़ में जनता रसोई का किया अवलोकन

देखा गया

जन औषधि केन्द्र खुलवाने का दिया आश्वासन


सफाईकर्मियों का मास्क व साबुन किट देकर किया अभिनंदन


विशेष संवाददाता:- ओमप्रकाश सैनी

नवलगढ़:29 अप्रैल। कस्बे में लगातार कर्फ़्यू जारी है। ऐसे में यहाँ रहने वाले असहाय व ज़रूरतमंदों को खाने-पीने की कोई समस्या न रहे इसके लिए भाजपा मंडल द्वारा पिछले 28 दिनों से जनता रसोई का संचालन किया जा रहा है।
मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि जनता रसोई द्वारा लगातार सभी प्रकल्पों द्वारा सेवाकार्य जारी है। सोनी ने बताया कि बुधवार को जनता रसोई का अवलोकन भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंड़िया व सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने भी किया।


 साथ ही मण्डल अध्यक्षो से उनके क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में जाना  मण्डल अध्यक्षो में बसावा मण्डल अध्यक्ष किशनलाल गुर्जर, कारी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कर्णावत, चेलासी मण्डल अध्यक्ष प्रकाशचन्द सैनी, पूर्व किसान मो अध्यक्ष मोहनलाल चूडिवाल, फूलचन्द सैनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, राकेश स्वामी मौजूद रहे।
 सबसे ज्यादा समस्या दवाई की उपलब्धता के बारे में बताई गई जिसके लिए सांसद ने नवलगढ़ में जन ओषधि केन्द्र खुलवाने की बात कही ।

भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि  जनता रसोई के कार्यकर्ताओं द्वारा पुरानी नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों का फूल बरसाकर अभिनन्दन किया गया। साथ ही उन्हें मास्क व साबुन की किट वितरति की गई और ज्यूस पिलाया गया। साथ ही उन्होंने इस मौके पर सभी सफाई कर्मचारियों का आभार जताया कि देश मे इन विपरीत परिस्थितियों में वे लगातार अपनी सेवायें दे रहे है, वह अतुलनीय है। कोरोना योद्धाओं के रूप में वो लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
 आज सेवाकार्य में विजय इंदौरिया, सुमित शर्मा, महेंद्र स्वामी, अनुराग शर्मा, सुरेश रुपदासका, ज्ञानप्रकाश सुरेका, राकेश चोबदार, आशिष रुपदासका ने अपनी सेवाएं दी ।

Post a Comment

0 Comments