ऑनलाइन कॉन्टेस्ट बिगबॉस जूनियर 2020 में बच्चे दिखा रहे हैं हुनर
बिगबॉस जूनियर 2020 बच्चों को सीखा रहा है 'फैमिली बॉन्डिंग' का महत्व
हिमा अग्रवाल
जयपुर/भीलवाड़ा-- पिछले लगभग एक महीने से पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते सभी कार्यालयों के साथ-साथ विद्यालयों में भी अवकाश है। छोटे हों या बड़े,सभी घरों में कैद हैं। ऐसे में भीलवाड़ा के युवा रोहित जैन ने बच्चों की सुध ली।
रोहित जैन ने बताया कि उन्होंने सोचा कि लॉकडाउन के चलते घर मे खाली बैठे बच्चों के लिए क्यों न कुछ क्रिएटिव किया जाए,और ले आए ऑनलाइन बिगबॉस जूनियर कॉन्टेस्ट।
रोहित ने आगे बताया कि इस कॉन्टेस्ट में बच्चों को अनेक tasks दिए जाते हैं जैसे-गायन, कुकिंग, नृत्य, चित्रकला आदि।
जिसका जजमेंट संबंधित विषय के एक्सपर्ट करते हैं।
रोहित का मानना है कि इस प्रकार की कॉन्टेस्ट के ज़रिए बच्चे फैमिली बॉन्डिंग, समय का सदुपयोग, नैतिक मूल्य आदि सीखते हैं।
इस वीडियो में बच्चों का हुनर देखकर आप भी दंग रह जाएंगे...
1 Comments
amazing
ReplyDelete