बच्चों ने बाँधे परिंडे, रोज देखभाल का लिया संकल्प

देखा गया

परिंडा दिवस पर बच्चों ने बाँधे परिंडे



जयपुर-27 अप्रैल। पक्षियों को अगर दाना-पानी नहीं मिलता तो वे भूखे-प्यासे रह जाते होंगे। इसलिए अब रोजाना घर से पक्षियों के लिए दाना लाएंगे और परिंडों में डालेंगे। यह संकल्प लिया  छोटी सी बच्ची तानिया लक्ष्मी और उसके भाई तनिक लक्ष्मी ने।



रविवार को परिंडा दिवस के अवसर पर  इन दोनों भाई-बहन ने कंवर नगर स्थित अपने आवास के पास परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए उनमें दाना-पानी डाला।  पक्षियों ने आकर उनमें प्यास बुझाई, वहीं कुछ पक्षियों ने दाना चुग कर पेट भरा। बच्चों ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने कहा कि अब इन परिंडों में डालने के लिए दाना वे रोजाना घर से लाएंगे।  बच्चों के पिता घनश्याम मुलानी ने कहा कि बच्चों में बचपन से ही परोपकार व समाज सेवा की भावना पैदा हो यही हमारा उद्देश्य है।

Post a Comment

0 Comments