विश्व पृथ्वी दिवस
हिमा अग्रवालजयपुर-- 22अप्रैल। आगरा रोड मीणा पालड़ी निवासी 12 वर्षीय प्रांजल गुर्जर ने आज बुधवार को विश्व अर्थ दिवस के मौके पर लॉकडाउन का पालन करते हुए घर से ही पेंटिंग बनाकर समाज व देश को संदेश दिया कि हमारी पृथ्वी आज कोरोना नामक भयंकर महामारी का सामना कर रही है।
इसमें हमारे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स पुलिस सफाई कर्मचारी ,मीडिया कर्मचारी पूरी तरह से कोरोना के के विरुद्ध जंग लड़ रहे हैं हर वर्ष वर्ल्ड अर्थ डे पर पेंटिंग प्रयोग प्रतियोगिताएं होती थी लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से स्कूलों में यह प्रतियोगिता नहीं हो रही है ...
इसीलिए बच्चों ने घर से ही पेंटिंग बनाकर देश में यह संदेश देना चाह रहे हैं कि हमारी पृथ्वी के पर्यावरण को हम सब मिलकर बचा सकते हैं प्रकृति का हमारे ऊपर बहुत बड़ा उपकार है हम सबने यह ठाना है, धरती मां को बचाना है...!
0 Comments