5369 लोगों की हुई स्कैनिंग
विशेष संवाददाता: धर्मेंद्र गुप्ता
किशनगंज -1 मई। बारां जिले की किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के भंवरगढ़ कस्बे में गुरुवार से जीरो मोबिलिटी लागू होने के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा कस्बे में घर-घर सघन सर्वे प्रारंभ करवा दिया गया है । 1 से 7 किलोमीटर के दायरे के घरों का सर्वे भी करवाया जाएगा। इसके लिए टीमें गठित की गई है। शुक्रवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ लेखराज मालव ,चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक शर्मा द्वारा चिकित्सा टीम के साथ कस्बे में घर घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां ली। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ लेखराज मालव ने बताया कि भंवरगढ़ कस्बे में घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है वही क्षेत्र के गांवों में भी सर्वे प्रारंभ किया जा चुका है। 3 दिन में संपूर्ण गांव का सर्वे पूरा किया जाएगा।
संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए जाएंगे। चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक शर्मा ने बताया 1 से 7 किलोमीटर के दायरे में हर 3 दिन में एक सर्वे पूर्ण किया जाएगा। 9 दिन के अंदर सभी घरों का तीसरा सर्वे करवाया जाएगा इसके लिए कुल 17 टीमें कार्य कर रही है गुरुवार को यहां 1000 घरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है।इस दौरान 5369 लोगों की स्कैनिंग की गई है।
0 Comments