जिला विशेष टीम व कोतवाली थाना चित्तौड़गढ़ की संयुक्त कार्रवाई
चित्तौड़गढ़/ सुरेश नायक ✍🏻
दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ ने बताया कि जिले में चल रहे अवैध जुआ सट्टा व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21.05.2020 को मुखबिर की सूचना पर सरिता सिंह अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में स्पेशल टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में श्री विमल कुमार Asi मय डीएसटी टीम और कोतवाली थाना चित्तौड़गढ़ से हैड कानी मंजीत सिंह मय टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपनी अपनी टीमों को साथ लेकर कोतवाली एरिया में नगर परिषद के पास ओवर ब्रिज के नीचे पोल की आड़ में दबिश देकर ताश पत्तो पर जुआ खेलते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से ताश के पत्ते और जुआ खेलने के उपकरण व 3050 रुपए की नकदी जप्त की।
जुआ खेलने वालों के नाम 1. कैलाश पिता भुरा जी मेघवाल निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड चित्तौड़ 2. अर्जुनसिंह पिता श्याम शिंह राजपूत निवासी भोईखेड़ा चित्तौड़गढ़ ,3.फारुख खा पिता अल्ला नुर खा निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे चंदेरिया 4.मोहनलाल पिता भेरूलाल निवासी बजरंग कॉलोनी कुम्भा नगर 5 प्रकाश चंद पिता चतर सिंह नाथ निवासी चोथपुरा पीएस शंभूपुरा को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ 13आरपीजीओ एक्ट के तहत थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
0 Comments