Khatushyamji-न्यायधिपति मनीष कुमार शर्मा ने खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के किए दर्शन, khatushyamji lakkhi mela 2026 तैयारी बैठक 20 जनवरी को

देखा गया

सपरिवार पहुंचे न्यायधिपति, मंदिर कमेटी ने किया सम्मान


Media Kesari 

Jaipur

खाटूश्यामजी, 17 जनवरी। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनीष कुमार शर्मा शनिवार को पूरे परिवार के साथ बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे। भक्तिमय वातावरण में उन्होंने बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

खाटूश्यामजी, 17 जनवरी। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनीष कुमार शर्मा शनिवार को पूरे परिवार के साथ बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे। भक्तिमय वातावरण में उन्होंने बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।  Khatushyamji-न्यायधिपति मनीष कुमार शर्मा ने खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के किए दर्शन    मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने, media Kesari, latest news today, rajasthan news, aaj ki taza khabar, खाटू मेला 2026


मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने जस्टिस शर्मा का पारंपरिक स्वागत किया। उन्होंने बाबा श्याम का प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर जस्टिस शर्मा ने बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि बाबा श्याम भक्तों के सच्चे रक्षक हैं। मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे, जो इस पल के साक्षी बने। खाटूश्यामजी मंदिर प्रबंधन ( shri shyam mandir committee khatushyamji) ने भी इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया।


श्री खाटूश्यामजी वार्षिक फाल्गुन मेला 2026 की तैयारी बैठक 20 जनवरी को

मीडिया केसरी

जयपुर

सीकर 17 जनवरी। श्री खाटूश्यामजी वार्षिक फाल्गुन मेला 2026 के सफल आयोजन के लिए बैठक 20 जनवरी 2026  को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय मेला मजिस्ट्रेट, खाटूश्यामजी में आयोजित की जावेगी।

Post a Comment

0 Comments