छटनी किया हुआ मजदूर...!

देखा गया

छटनी किया हुआ मजदूर...!



मीनाक्षी माथुर ✍🏻

जयपुर



आलीशान घरों में बैठकर
वो जुगत लगा रहा है
कैसे बचाये उस तिजौरी को
जिसे भरा था उसने
छटनी किये गये 
मजदूरों के पसीने से
वो गाइडलाइंस जारी कर रहा है
उन सरकारों के लिये
जिनके भरोसे 
छोड़ दिया हैं उसने
सड़को पर
छटनी किया हुआ मजदूर
उसी वक्त चल पड़ा है 
छटनी किया हुआ मजदूर
भूख से कसमसाता
बदहाल तन लेकर
कंधों के बीच धंसी गर्दन
और
नंगे , मटमैले बच्चों को
सामानों के साथ 
सरपट दौड़ाते हुए
छोड़ता जा रहा है निशान
कटी फटी एड़ियों के
तपती सड़को पर
मौत से बेख़ौफ़
चलता चला जा रहा है
सौगात में छोड़े जा रहा है
तिजौरी भरने वालों का
दुर्भाग्य...और
अनेकों अनुत्तरित प्रश्न


Post a Comment

0 Comments