लॉकडाउन के बीच ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रहा है 'अल नसर फाउंडेशन

देखा गया

फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं हर कौम के लोग



हिमा अग्रवाल



जयपुर-2 मई। देशभर में लॉकडाउन के चलते ज़रूरतमंदों की सेवा के लिए सभी वर्ग के लोग जी-जान से जुटे हुए हैं।
 इसी कड़ी में जयपुर का अल नसर फाउंडेशन भी पीछे नहीं है।
 फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर डॉ. नीलोफ़र ने बताया कि अल नसर फाउंडेशन 24 मार्च 2020 से लगातार ईदगाह वन विहार कॉलोनी में किचन चला रहा है
जिसमें लगभग हजार लोगों का खाना बनाकर वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य सेवा प्रकल्पों में फाउंडेशन द्वारा आर यू एच एस हॉस्पिटल में फल व मिनरल वाटर वितरित किये गए।

24 मार्च से लेकर अब तक लगभग 350 राशन किट वितरित किए गए हैं। अल नसर फाउंडेशन द्वारा स्थानीय पार्षद की मदद से वन विहार कॉलोनी को सेनीटाइज कराया गया । लॉकडाउन शुरू होने से लेकर 25 अप्रैल तक फाउंडेशन ने मिशन मुस्कान ग्रुप के साथ मिलकर 26 लाइव किचन जयपुर में चलाएं हैं जिसमें लगभग रोज 6000 जरूरतमंद लोगों को खाना दिया जा रहा था।


ये 26 किचन हिंदू बस्ती, मुस्लिम बस्ती और दलित बस्ती में चलाए जा रहे थे।
उन्होंने आगे बताया कि सबसे दिलचस्प बात यह है कि ग्रुप में हिंदू-मुस्लिम, जैन दलित सभी वर्ग के लोग शामिल हैं जो सर्व-धर्म समभाव की भावना पर काम कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments