विशेष संवाददाता: ओमप्रकाश सैनी ✍🏻
नवलगढ़ 9 मई 2020 ।कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी पशुओं पर भी काफी भारी पड़ रही है। अधिकाँश पशुओं को भरपेट खाने को नहीं मिल पा रहा है।
इसके चलते भारत विकास परिषद शाखा नवलगढ़ के तत्वावधान में 1 मई से लगातार अब तक गाय एवं आवारा पशुओं को उनके चारा, भोजन हेतु हरा चारा, फल, सब्जी की व्यवस्था परिषद के के. सी. इंदौरिया, नंदकिशोर इंदौरिया, पशु चिकित्सक डॉ. सुरेश कुमार एवं शिक्षिका अनीता, दीना नाथ रूंथला,मुरारी लाल इंदौरिया, अध्यक्ष विष्णु कांत रूंथला, सचिव कृष्ण कुमार दायमा की ओर से की जा रही है।
संयोजक मुरारीलाल इंदौरिया ने बताया कि इस महीने लगातार भारत विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा गाय एव अन्य पशुओं को उनके भोजन पानी की व्यवस्था लगातार की जाएगी अध्यक्ष विष्णु कांत रूंथला, संरक्षिका किरण रूंथला, सचिव कृष्ण कुमार दायमा सहित सभी सदस्य इस प्रयास में लगे हुए है कि कोई भी पशु भूखा ना रहे। इस हेतु मंडी गेट पर लगातार चारा पानी की व्यवस्था की जा रही है।
0 Comments