बिग ब्रेकिंग बोरदा रोड पर खेत में मिली एक लाश

देखा गया
 न्यूज़ बारां

विशेष संवाददाता:- हरीश शर्मा



भँवरगढ़- 3 मई। बारां जिले के भँवरगढ़ कस्बे की बोरदा रोड पर खेत में रविवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी...
 पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है...
शाहबाद डिप्टी कजोड़ मल मीणा ने बताया कि मौके से 10- 15 एमपी ब्रांड के देसी शराब के क्वार्टर मिले हैं....
उन्हने शराब पार्टी के दौरान झगड़े की आकांक्षा जताई है क्योंकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं..


भंवरगढ़ थानाधिकारी मानसिंह  जांच कर रहे हैं...
 थानाधिकारी ने बताया कि भंवरगढ़ से 3 किलोमीटर की दूरी पर बोरदा रोड से 200 मीटर पर स्थित खेत मे लाश मिली..  मृतक का नाम कन्हैयालाल चंदेल है...

Post a Comment

0 Comments