डूमरा में कोरोना-19 आपदा भण्डार का उदघाटन

देखा गया

फिजिकल डिस्टेंसिंग का करें पालन


विशेष संवाददाता:- ओमप्रकाश सैनी



नवलगढ़-1 मई। नवलगढ़ विधायक व पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा अपने ग्रामों के दौरे के दौरान जनता को "जन जागृति अभियान" का संदेश दिया। इसमें उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने दिया जाएगा। इसके लिए ग्राम डूमरा में आपदा भंडार का उदघाटन किया। इस पर उन्होंने कहा कि फिजिकल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता है। सरकार द्वारा इसके लिए पूरे प्रयास कर रही है।


        इस जागृति अभियान में उपखण्ड के SDO मुरारी लाल शर्मा, DSP रामचन्द्र मूण्ड, तहसीलदार  कपिल, SHO मुकुंदगढ़ रामस्वरूप बराला, समाजसेवी कैलाश चोटिया, नगरपालिका अध्यक्ष नवलगढ़  सुरेंद्र सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष मुकुंदगढ़  सत्यनारायण सैनी, कोंग्रेस बलॉक अध्यक्ष  दिनेश सुंडा, BCMHO  गोपीचंद जाखड़ सहित अधिकारीगण साथ थे। इस आपदा भण्डार में ग्राम के पूर्व सरपंच व जानकी देवी, शिक्षा ग्रुप के चेयरमैन रामगोपाल जांगिड़ ने अपने जयेष्ठ पुत्र एवं नीलम देवी के पुत्र रत्न की प्राप्ति पर 11 क्विंटल गेहूँ प्रदान किये। साथ ही भूमि जांगिड़ पौत्री  रामगोपाल जांगिड़ ने अपना गुलक आपदा भण्डार में भेंट किया।


   इसी मौके पर समाज सेवी गिरधारीलाल शर्मा, रामनिवास राहड़, किशनाराम जांगिड़, कालुराम जांगिड़ डीलर, रामावतार जांगिड़ पंच ने दो- दो बोरी गेहूँ प्रदान की। सत्यनारायण शर्मा व जगदीश प्रसाद शर्मा ने एक-एक बोरी गेहूँ इस भण्डार में भेंट की, साथ ही कालूराम जांगिड़ व रामावतार जांगिड़ ने नगद 11सौ-11सौ रुपये भी दिये।
     इस कार्यक्रम में फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ग्राम के एन्टी कोरोना टास्क फोर्स जिला सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता संजय जंगिड, मनभर PTI, मामराज PTI, मदनलाल पटवारी, विनोद जांगिड़, मदन लाल जांगिड़, मांगीलाल जांगिड़, रामसिंह महला, महावीर प्रसाद महला, मुरारीलाल शर्मा, मुन्शी काजी,ज्यानी महला, नितेश जांगिड़ इत्यादी अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।
   अंत में रामगोपाल जांगिड़ ने समस्त लोगों से ज्यादा से ज्यादा इस आपदा भण्डार में सहयोग देने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments