रक्तदान से बचाई जा सकती है पीडि़तों की जान-- सुरेन्द्र सैनी

देखा गया

कोलसिया में 162 यूनिट रक्तदान

-पूर्व सैनिकों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान



नवलगढ़/ओमप्रकाश सैनी ✍🏻


नवलगढ़- 13 मई। ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को गांव कोलसिया के सुरजल माता गेस्ट हाउस में 57 वां  रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों का अच्छा उत्साह रहा। शिविर शुरू होने से पहले ही शिविरस्थल पर रक्तदाताओं की भीड़ लगने लगी। पुरुषों, युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर का शुभारम्भ करते हुए नगरपालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि कोरोनाकाल में रक्तदान शिविर कम लग पाए हैं। ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से शिविर लगाया जाना सराहनीय है। कोरोनाकाल में लगे इस शिविर से निश्चित रूप से पीडि़तों को राहत मिल सकेगी।



ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन रक्तदान के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी हमेशा से ही आगे रहा है। फाउंडेशन सचिव पुष्पेन्द्र सिंह दूत ने बताया कि सुबह आठ से लेकर दोपहर एक बजे तक लगे शिविर में 162 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्त संग्रहण मित्तल ब्लड बैंक सीकर की टीम ने किया।  शिविर में रक्तदाताओं को सेनेटाइज कर व मास्क लगाकर ही शिविरस्थल के अन्दर जाने दिया गया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना की गई। शिविर व्यवस्थाओं में कन्हैया लाल डूडी, कमल कालेर, रोशन दूत, नन्दलाल दूत, सुनील खेदड़, पंच सत्यवीर दूत, सांवर मल दूत, योगेश जांगिड़, रामनिवास नेहरा, संदीप कुमार, संजय, नेमीचन्द दूत, सुनील दत्त ने सहयोग किया। रक्तदाताओं को चेयरमैन सैनी व सचिव पुष्पेन्द्र सिंह दूत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जीएसएस कोलसिया के पूर्व अध्यक्ष झाबर सिंह दूत ने आभार जताया।



पत्नी व बच्चों सहित किया रक्तदान


फाउंडेशन के सचिव पुष्पेन्द्र सिंह दूत ने अपनी पत्नी रेणू, बहन डॉ. सरिता सिंह, पुत्री ज्योति व निशिता के साथ रक्तदान किया। पुष्पेन्द्र सिंह दूत ने शिविर में 47 वीं बार रक्तदान किया। वहीं फाउंडेशन सदस्य नन्दलाल दूत ने अपनी दो पुत्रियों व एक पुत्र, कन्हैया लाल डूडी ने अपनी पत्नी के साथ, अजीत सिंह दूत ने अपनी पत्नी के साथ रक्तदान किया।

संस्थाओं ने भी दिया योगदान


शिविर में श्याम मित्र मंडल कोलसिया, भीम आर्मी, भगत सिंह मंच, सुरजलमाता मंदिर ट्रस्ट ने भी सहयोग किया। इस मौके पर फाउंडेशन के सूरजभान सैनी, फूलचन्द सैनी, रतन कुमावत, राकेश रोलन, सुरेश नारनोलिया, गिरधारी बुनकर, विजेन्द्र सूण्डा, कैलाश जांगिड़, सुरेन्द्र दूधवाल, अनंगपाल राड़, जयप्रकाश झाझडिय़ा, राजेश आर्य, विनोद सैनी, मुकेश पारीक, गौरीशंकर गोस्वामी, सुरेन्द्र गोस्वामी, प्रियलता पारीक, अंकित डूडी, विकास सेन, कपिल शर्मा आदि मौजूद थे। शिविर में महेन्द्र मनीष दूत ने सभी रक्तदाताओं व कार्यकर्ताओं को मास्क वितरण करवाया। वहीं भामाशाह गिरधारी लाल जांगिड़ ने शिविरस्थल पर फल, अल्पाहार की व्यवस्था की।


पूर्व सैनिकों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान



शिविर के दौरान पूर्व सैनिकों ने कॉरोना योद्धाओं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. संदीप जाखड़, डॉ. संदीप एचरा, डॉ. सुमित, डॉ. बबीता जाखड़, लेब टेक्निशियन बलबीर, नर्सिंग स्टाफ मंजू डूडी, मंजू सैनी, प्रमिला, सुमन, अजीत पूनिया, शीशराम गोदारा का फूल देकर सम्मान किया। इस मौके पर सुबेदार मामचन्द दूत, बाबूलाल शर्मा, केप्टन शिशुपाल सिंह दूत, सुबेदार महावीर प्रसाद ने कहा कि कोरोना के इस संकटकाल में कोरोना योद्धा जान की परवाह किए बिना अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए इनका सम्मान जरुरी है।

Post a Comment

0 Comments