छीपाबङौद - छबङा संवाददाता क्रिश जायसवाल
बाँरा जिले के छीपाबङौद तहसील में लगता है कि सब्जीविक्रताओ को कोरोना का कोई खौफ़ नहीं है। यहाँ सब्जी मंडी में सब्जीविक्रेता खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ाते दिखाई देते हैं। ये लोग न तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही फिजिकल डिस्टेंस बनाकर सब्जियाँ बेच रहे हैं।
इतना ही नहीं, सब्जीविक्रेताओ के प्रशासन द्वारा चालान भी काटे जा चुके हैं और यहाँ तक कि समाजसेवी संस्थाए इन्हे कई बार मास्क भी उपलब्घ करा चुकी है,इसके बावजूद भी ये इनका उपयोग नही करती है। इनकी लापरवाही के कारण आगामी दिनो में कोरोना का दस्तक भी छीपाबङौद तहसील मे हो सकता है प्रशासन इन्हे कई बार समझा चुका है पर इनके जूं तक नही रेंगती ।इसके साथ सब्जीविक्रेता सोशल ङिस्टेंश का भी पालन नही कर रहे है।
बाँरा जिले के छीपाबङौद तहसील में लगता है कि सब्जीविक्रताओ को कोरोना का कोई खौफ़ नहीं है। यहाँ सब्जी मंडी में सब्जीविक्रेता खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ाते दिखाई देते हैं। ये लोग न तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही फिजिकल डिस्टेंस बनाकर सब्जियाँ बेच रहे हैं।
इतना ही नहीं, सब्जीविक्रेताओ के प्रशासन द्वारा चालान भी काटे जा चुके हैं और यहाँ तक कि समाजसेवी संस्थाए इन्हे कई बार मास्क भी उपलब्घ करा चुकी है,इसके बावजूद भी ये इनका उपयोग नही करती है। इनकी लापरवाही के कारण आगामी दिनो में कोरोना का दस्तक भी छीपाबङौद तहसील मे हो सकता है प्रशासन इन्हे कई बार समझा चुका है पर इनके जूं तक नही रेंगती ।इसके साथ सब्जीविक्रेता सोशल ङिस्टेंश का भी पालन नही कर रहे है।
0 Comments