क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर व्याप्त है अव्यवस्थाओं का बोलबाला-- मीणा

देखा गया

जिले की सीमाओं पर हो रही अवैध आवाजाही पर लगे रोक-- मीणा



विशेष संवाददाता: हरीश शर्मा

बारां-1 मई। भारतीय जनता पार्टी के बारां जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने कोविड-19 के संदर्भ में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि  क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। सरकार इस ओर भी ध्यान दे। जिला प्रशासन  इसकी व्यवस्था में सुधार लाएं।

मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा पालन करें।


मीणा ने बताया कि जिले में ज़रूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा की गई है| उक्त खाद्य सामग्री के लिए सभी मंडल अध्यक्षों को उनके क्षेत्र के ज़रूरतमंद लोगों की सूची तैयार करके जिला कार्यालय पर प्रेषित करने एवं जिला अध्यक्ष को अवगत कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने जिले की सीमाओं पर हो रही अवैध आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को सूचित किया है। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया है।

Post a Comment

0 Comments