जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने किया कस्बाथाना थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश सीमा पर बने बॉर्डर का निरीक्षण

देखा गया

श्रमिकों के लिए भोजन व पेयजल की हो व्यवस्था-- कलेक्टर



विशेष संवाददाता: हरीश शर्मा ✍🏻

बारां-16 मई। जिले की शाहबाद तहसील के कस्बाथाना थाना क्षेत्र से लगती  मध्य प्रदेश सीमा पर बने बॉर्डर का शनिवार को जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने निरीक्षण किया।



निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्थाई चौकी प्रभारी व अधिकारियों को  निर्देश दिए कि कोई श्रमिक पैदल ना जाए। उनके लिए पेयजल व भोजन की व्यवस्था करें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रमिकों को पैदल ना चलने दें उन्हें बस में अन्य साधनों से बॉर्डर तक भिजवाएं।
निरीक्षण के दौरान शाहबाद एसडीएम दीनानाथ बब्बल भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments