लॉकडाउन ने ऊंटपालकों को भी किया बेरोजगार, राजस्थान जन मंच ने की ऊंटों के चारे की निशुल्क व्यवस्था

देखा गया

पशुपालकों पर पड़ रही कोरोना की दोहरी मार



हिमा अग्रवाल ✍🏻


जयपुर- 07 मई। कोरोना  वायरस की वजह से इंसान तो जूझ ही रहे हैं, इससे पशु-पक्षी भी अछूते नहीं हैं।
हवामहल विधानसभा स्थित आमेर रोड पर  जल महल के सामने ऊंट पालक  रोजगार नहीं होने की वजह से ऊंटों को चारे की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय निवासी व समाजसेवी दौलत त्रिलोकानी ने राजस्थान जन मंच के महासचिव कमल लोचन जो कि पशु पक्षियों की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहते हैं उन्हें जानकारी दी तो उन्होंने चारे की पूरी गाड़ी की व्यवस्था करवाई सभी ऊंट के मालिकों ने राजस्थान जनमंच के अध्यक्ष कमल लोचन व दौलत त्रिलोकानी का आभार जताया।


इस पुण्य कार्य मे सोनू दूरवानी. शिव मीणा. मुकेश शर्मा. गोपाल सिंह चौहान. राजेंद्र सिंह भाटी. फिरोज खान. विष्णु दत्त. मोहम्मद इमरान. आरिफ भाई आदि  भी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments