अमीर खा रहे हैं ग़रीब का निवाला..!!
विशेष संवाददाता:- तेजू गोदारा ✍🏻
बापिणी- 09 मई। सूबे के मुखिया अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के एक गाँव बापिणी के लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना में इंतज़ार है सरकारी मदद का।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बापिणी गाँव के श्री कृष्ण नगर ग्राम पंचायत में कुछ घर ऐसे है जिन्हें अभी तक किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।
पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत सभी निम्न परिवारों को गेहूं व अन्य राशन की पूर्ति सरकार करती है, लेकिन केवल उन लोगों को जिसके आलीशान मकान व कृषि भूमि भी सिंचित हो।
गरीब परिवार की तरफ कोई भी ध्यान आकर्षित नहीं कर रहा है।
दरअसल मामला यह है कि इन परिवार के लोगों ने सरपंच, ग्राम सेवक व तहसील स्तर पर भी बहुत चक्कर लगा लिए है, लेकिन उनकी बात पर कोई गौर नहीं कर रहा है।
ग्रमीणों का कहना है कि हम सरकार का ध्यान इन गरीब परिवारों की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं कि अपने कर्मचारियों द्वारा सर्वे करवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ऐसे परिवारों को प्राप्त कराएं।
1 Comments
Best chainl
ReplyDelete