ग्राम पंचायत सैनी नगर ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

देखा गया
नवलगढ/ ओमप्रकाश सैनी ✍🏻

कस्बे के सैनी नगर ग्राम पंचायत की ओर से रविवार को श्री रघुवीर जी महाराज मंदिर परिसर में  कोराना कर्मवीरों का सम्मान किया गया।  सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सैनी ने डॉ. नवल किशोर सैनी PMO नवलगढ़,डॉ. मुरारीलाल सैनी, अशोक कुमार राजस्थान पुलिस, हेतराम दिल्ली पुलिस, भागीरथ मल, गौतम सैनी CID, योगेश कुमार ARMY, सुनीता सैनी , परमेश्वरी देवी, नेहा सैनी, सरोज सैनी ANM, सुनील कुमार होमगार्ड आदि का सम्मान किया। साथ ही सैनी नगर के कोरोना योद्धाओं का इस वैश्विक महामारी में अभूतपूर्व सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दिया।


 डॉ नवल किशोर सैनी ने सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए बताया, एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सैनी, वार्ड पंच सुनील , ओम प्रकाश, शंकर सैनी, मदन लाल, कुंदन सैनी, प्रकाश सैनी, भागचंद, मक्खन लाल, छेलाराम फूलवाला,बाबूलाल पंच, लीलाधर, सौरव, बाबूलाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया।


Post a Comment

0 Comments