By Desk ✍🏻
बापिणी--28 मई। क्षेत्र के उत्तरी गोदारों की ढाणी श्री कृष्ण नगर (चाडी) में देर शाम को भारी मात्रा में टिड्डियों का दल पहुंचा, जहाँ किसानों के खेतों में बोई गई कपास की उगती फसल को चौपट कर दिया। टिड्डी दल पहुंचते ही क्षेत्र के सक्रिय समाज सेवी तेजू गोदारा व पूनम गोदारा ने कॉल करके अधिकारियों को अवगत कराया तथा वहां तुलछाराम गोदारा व पटवारी भीखसिंह सहित नजदीकी क्षेत्र के ग्रामीण प्रेमाराम गोरछिया, मेघाराम गोरछिया, टीकूराम गोरछिया व बलाराम गोरछिया अपने ट्रेक्टर लेकर पहुंचे तथा उस टिड्डी दल पर कीटनाशक का छिड़काव किया।
रातभर छिड़काव करते रहे लेकिन केवल टिड्डियों का 20% दल ही खत्म हुआ, तथा सुबह तकरीबन 09:00 बजे तक वापस उड़कर पूर्व दिशा में चल पड़ा।
आगे चलकर यही दल किसानों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने वाला है।
0 Comments