चाकसू/फ़करुद्दीन ख़ान
पेशे से लेखक, पत्रकार और सामाजिक व किसान सरोकार से हमेशा जुडे रहने वाले चाकसू के कोथून गांव निवासी मदन कोथुनियां को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन, राजस्थान के प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि मदन कोथुनियां शुरू से ही किसान हितों की आवाज को लेखन व सामाजिक मंचों के जरिए बुलंद करते रहे है। किसानों के मुद्दों को लेकर इनके कई आलेख राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र व पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुके हैं। वहीं किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर चलने वाले हर आंदोलन में इनकी सक्रिय भागीदारी रही है।
चाकसू में भी किसानों को उनका समर्थन मूल्य का हक दिलाने के लिए चाकसू कृषि उपज मंडी में चले किसान आंदोलन म़े इनकी भूमिका सराहनीय रही है, जिससे चाकसू के अन्नदाताओ को उनका हक भी मिला।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राठी नेमदन कोथुनियां को नियुक्ति पत्र देकर प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।
0 Comments