अवैध भांग की लुगदी 6 किलो 842 ग्राम, 9010 रुपये भांग बिक्री रकम, मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

देखा गया

लॉकडाउन के दौरान अपराधियों पर पुलिस का कसता शिकंजा


विशेष संवाददाता: ओम प्रकाश शर्मा ✍🏻


मांगरोल-18 मई।  बारां जिले के मांगरोल थाना पुलिस ने लोक डाउन के दौरान अवैध रूप से भांग बेचते एक जने को तैयार 7 किलो भांग के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उमेश मेनारिया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि पर कोरोना वायरस महामारी को मध्य नज़र रखते हुये राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लोक डाउन तथा धारा 144 सीआरपीसी की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन और अन्ता पुलिस उप अधीक्षक जिनेन्द्र जैन के निर्देशन मे थानाधिकारी थाना  मांगरोल उमेश मेनारिया ने  एक टीम का गठन अवैध शराब बिक्री, अवैध जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थ तथा अन्य अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु किया।


 टीम ने रविवार को प्रभावी कार्यवाही करते हुये रामगढ तिराहा से मनीष शर्मा उर्फ मोनू पुत्र रमेशचन्द जाति ब्राहमण उम्र 30 साल निवासी पुराने अस्पताल के पीछे वार्ड न० 20 मांगरोल थाना मांगरोल जिला बारां को अवैध मादक पदार्थ भांग की लुगदी 6 किलो 842 ग्राम मय 9010 रुपये भांग की लुगदी की बिक्री रकम तथा परिवहन वाहन मोटरसाइकिल सहित गिरफतार किया गया। मुलजिम मनीष शर्मा उर्फ मोनू खिलाफ थाना मांगरोल मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Post a Comment

0 Comments