जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को सफलता , 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

देखा गया

फ़रार भूमाफिया मुहाना से गिरफ्तार



फकरुद्दीन खान ✍🏻


सांगानेर। लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कस रही है । जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने इस दौरान वर्ष 2008 से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है । अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि एडीसीपी क्राइम विमल नेहरा के नेतृत्व में पुरुषोत्तम शर्मा सउनि, दीपक त्यागी सउनि, व मानसिंह हैड कानि, की एक टीम घटित की गई। टीम ने फरार भूमाफिया की तलाश के लिए जयपुर शहर में संभावित स्थानों पर लगातार तलाश की गई । पुख्ता सूचना पर टीम ने आरोपित मनीष शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी रजत पथ मानसरोवर जयपुर हाल गुलाब विहार मुहाना को गिरफ्तार कर लिया ।

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सांगानेर जयपुर पूर्व में वर्ष 2008 में जमीन धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज होने पर फरार हो गया था । इसकी लगातार तलाश की जा रही थी । इसकी सूचना देने वाले को पुलिस ने वर्ष 2013 में पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व की ओर से 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सांगानेर में दो प्रकरण और शिवदासपुरा में एक प्रकरण दर्ज है । आरोपी ने वर्ष 2008 के बाद फरारी के दौरान चण्डीगढ़ , उदयपुर में रहकर फरारी काटी है।

Post a Comment

0 Comments