गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिये शुरू की खेळ

देखा गया

हर परिवार को मिल रहा है मनरेगा में काम



 संवाददाता: फ़िरोज़ खान ✍️


बारां-11 मई । सीसवाली मांगरोल रोड़ पर ग्राम पंचायत भवन के सामने पशुओं के लिए खेळ बनी हुई थी । मगर वर्षो से यह खेळ बन्द पड़ी हुई थी । जिस कारण कस्बे के पशु पानी के लिए इधर उधर भटक रहे थे । सरपंच एम इदरीस खान ने इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त इस कार्य को पूर्ण करवाकर पशुओं को गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था करवाने में अहम भूमिका निभाई । वार्ड पंच तथा पंचायत ग्राम विकास अधिकारी सहित पंचायत स्टाफ के सहयोग से इस खेळ की मरम्मत करवाकर इसको चालू कर दिया गया । ज्ञात रहे कि पशुओं को पीने की पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से चली आ रही थी । जिसको कस्बेवासियों व किसानों ने कई बार उठायी थी मगर समाधान नही हो पाया था।


नवनिर्वाचित युवा सरपंच खान ने इस काम को सबसे पहले पूरा किया है । जिसकी ग्रामवासियो व किसानों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है । खान ने बातचीत में बताया कि खेळ को नियमित रूप से भरा जाता है । इसको भरने के लिए प्रतिदिन कर्मचारी नियुक्त कर रखा है । युवा सरपंच पूरी पारदर्शिता के साथ जरूरत व विकास कार्यो को अंजाम देने में लगे हुए है । वह प्रतिदिन ग्राम पंचायत में बैठकर लोगो की समस्याओं के समाधान में लगे रहते है । उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्य भी पारदर्शिता के साथ चल रहे है जिसमे रोटेशन के आधार पर मस्टररोल में मेठ लगे हुए है । हर परिवार को मनरेगा में कार्य दिया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments