जज़्बे को सलाम... नवयुवक मंडल के युवा बने कोरोना कर्मवीर

देखा गया

ज़रूरतमंदों की सेवा के लिए  बढ़ाए हाथ



By Desk ✍🏻



जयपुर-08 मई। कोरोना की जंग में हर कोई अपने स्तर से मदद करने में जुटा हुआ है। ऐसे में लाल कोठी स्थित हनुमान मंदिर के नवयुवक मंडल के युवाओं की टोली भी लॉकडाउन में फँसे हुए असहाय व ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सामने आई है।


 इन युवाओं द्वारा लॉकडाउन लागू होने के बाद से निरंतर भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
 नवयुवक मंडल समिति के सदस्यों ने बताया कि इस नेक कार्य मे उनकी कॉलोनी के लोगों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है। समिति द्वारा तैयार भोजन  गांधीनगर स्कूल में बने शेल्टर होम, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैम्प, सवाई मानसिंह अस्पताल एवं आस-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे ज़रूरतमंदों तक पहुँचाया जा रहा है।

 खैलेश कुमावत, विवेक कुमावत, संजीव साहू, मनोज साहू,रवि कुमावत,विमल कुमावत,योगेंद्र सिंह,नवरत्न कुमावत,दीनदयाल कुमावत आदि युवाओं द्वारा इस नेक काम मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments