राम मित्र मंडल द्वारा प्रवासी मज़दूरों को भोजन प्रसादी वितरण

देखा गया

By Desk ✍🏻


बारां-15 मई। देशभर में लॉकडाउन के चलते उद्योग-धंधे बन्द पड़े हैं जिसका सीधा असर परदेस में आकर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। आज ये पैसे-पैसे के लिए मोहताज़ हैं। ऐसे में ये लोग पैदल ही अपने पैतृक गाँव के लिए चल पड़े हैं।


 तपती दुपहरी में NH-27 पर पैदल चलते इन श्रमिकों के लिए जिले की शाहबाद तहसील के जाने-माने गाँव कस्बाथाना के राम मित्र मंडल द्वारा भोजन करवाया गया।
इस सेवाकार्य में संदीप श्रीवास्तव,लवलेश,शिवम बैरागी, ,मोंटू शर्मा, उमाकांत सोनी,राजा कहार,रवि सोनी,पवन सेन ,गोविंदा कश्यप आदि ने सहयोग दिया।


Post a Comment

0 Comments