By Desk ✍🏻
बारां-15 मई। देशभर में लॉकडाउन के चलते उद्योग-धंधे बन्द पड़े हैं जिसका सीधा असर परदेस में आकर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। आज ये पैसे-पैसे के लिए मोहताज़ हैं। ऐसे में ये लोग पैदल ही अपने पैतृक गाँव के लिए चल पड़े हैं।
तपती दुपहरी में NH-27 पर पैदल चलते इन श्रमिकों के लिए जिले की शाहबाद तहसील के जाने-माने गाँव कस्बाथाना के राम मित्र मंडल द्वारा भोजन करवाया गया।
इस सेवाकार्य में संदीप श्रीवास्तव,लवलेश,शिवम बैरागी, ,मोंटू शर्मा, उमाकांत सोनी,राजा कहार,रवि सोनी,पवन सेन ,गोविंदा कश्यप आदि ने सहयोग दिया।
0 Comments