मोस्ट वांटेड टॉप टेन में शामिल था अपराधी
झालावाड़/हरिमोहन चोडॉवत
झालावाड़-25 मई। झालावाड़ जेल तोड़कर भागे ईनामी अपराधी को पुलिस ने सोमवार को मध्यप्रदेश के सेंधवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपी दिनेश कुमार पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप था, जिसके बाद आरोपी झालावाड़ जेल में बन्द था।
आरोपी एक साल पहले जिला कारागृह झालावाड की दीवार फांदकर फरार हो गया था। झालावाड़ पुलिस ने आज सोमवार को आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
आपको बता दें कि आरोपी दिनेश जिले के मोस्ट वांटेड टॉप टेन अपराधियों में शामिल था और उस पर 5000 रु का ईनाम भी घोषित था।
आरोपी की तलाश में साल भर से झालावाड़ पुलिस लगी हुई थी। इस दौरान जिला स्पेशल टीम के जितेंद्र सिंह शेखावत को सूचना मिली कि आरोपी दिनेश कुमार क माल वाहक ट्रकों पर चल रहा है।इस पर झालावाड़ टीम ने दबिश दी और लगातार पीछा किया और
मध्यप्रदेश के सेंधवा क्षेत्र से आरोपी को राउंडअप कर लिया।
0 Comments