नवाचार युक्त स्मार्ट एज्युकेशन सिस्टम सामग्री विद्यालय को की भेंट

देखा गया
अध्ययन सहायक सामग्री का किया उद्घाटन



छबङा -छीपाबङौद / क्रिश जायसवाल ✍🏻


विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद की शिशुवाटिका प्रभारी रानी राव ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेन्द्र मित्तल समिति सदस्य ने स्मार्ट एज्युकेशन सिस्टम की सामग्री विद्यालय को भेंट की।
 यह सामग्री कोरोना  लाकडाउन के दौरान घर पर रहकर समय का सदुपयोग करते हुए बनाई गई है।



 छोटे-छोटे भैया बहिनों के लिए खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए नवाचार का प्रयोग करते हुए स्वनिर्मित 140 पज्लस का उद्घाटन जिला संघचालक रामनाथ मालव, जिला अध्यक्ष गजानन्द नागर, जिला मन्त्री प्रमोद राठौर, जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा, सर्वशिक्षा अभियान के समग्र जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक योगी द्वारा किया गया।

 नरेन्द्र  मित्तल ने बताया कि इन पज़ल्स में हिन्दी स्वर, व्यंजन, अग्रेजी वर्णमाला, सब्जियां, फल, वाहन, जानवर, पशु पक्षी, कीड़े मकोड़े, वाद्ययंत्र, अंक ज्ञान, घरेलू सामान, स्टेशनरी, महापुरुष, स्पोकन आदि अनेको प्रकार की नवीन विधाओं से युक्त सामग्री है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर , कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष दामोदर सोनी, उपाध्याय कृष्ण कुमार मालव, सचिव शिवलाल योगी, कोषाध्यक्ष डालचन्द मालव सदस्य दीनदयाल गोयल, रामकिशन मालव, प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments