बुलेट पर सवार होकर दूल्हा पहुँचा दुल्हन के द्वार लॉकडाउन में यूँ हुआ अनोखा पाणिग्रहण संस्कार

देखा गया

रिलीफ सोसाइटी को आर्थिक मदद कर की दाम्पत्य जीवन की शुरुआत



विशेष संवाददाता: नरेंद्र पारेता


छबड़ा -- 2 मई।  बारां जिले के छबड़ा कस्बे में लोकडाउन के दौरान हुई एक अनोखी शादी चर्चा का विषय रही।

छबड़ा कस्बे के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में रहने वाली शिवानी भार्गव का विवाह कस्बे के ही अर्पित भार्गव से सोशल डिस्टेंस के तहत संपन्न हुआ।

इस दौरान दूल्हा बुलेट पर सवार होकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए दुल्हन के घर पहुंचा। रास्ते भर इस बारात को देखने के लिए  घरों के झरोखों में भीड़ लगी रही।
 बगैर बैंड बाजे एवं अन्य तामझाम के दुल्हन के घर पहुंची बारात में दूल्हे ने जब तोरण मारा तो मोहल्ले वासियों ने घरों से ही ताली बजाकर बारात का स्वागत किया।
दूल्हा-दुल्हन ने इस अवसर पर कस्बे के जरूरतमंद लोगों को दोनों समय भोजन उपलब्ध करा रहे कस्बे की समाजसेवी संस्था कोरोना रिलीफ सोसायटी के सदस्यों को 11 हजार रुपए का चेक सोपा।

दूल्हे अर्पित भार्गव व दुल्हन शिवानी भार्गव ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उनके दांपत्य जीवन की शुरुआत  जरूरतमंद लोगों की मदद करके हो रही है।
 इस अनोखे विवाह के दौरान दोनों ही परिवारों के गिने-चुने लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments