मांगरोल हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

देखा गया
संवाददाता:फ़िरोज़ खान✍️


बारां 11 मई । कांग्रेसी नेता विनोद चोपडा हत्याकांड मे चोरी के सामान एक मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, 7000 हज़ार रूपये नगदी, हत्या मे प्रयुक्त हथियारो सहित एक ओर आरोपी  गिरफ्तार । विनोद चोपडा हत्याकांड मे पुलिस थाना मांगरोल ने  कार्यवाही करते हुये रविवार को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया था।

 सोमवार  को पुलिस थाना मांगरोल ने दोनो आरोपियों तोलाराम और सुरेन्द्र उर्फ बन्टी द्वारा मृतक विनोद चोपड़ा के घर से चोरी की गई मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, 7000 रूपये चोरी की रकम तथा विनोद चोपडा की हत्या मे प्रयुक्त हथियार लोहे का भाला व लोहे का सब्बल की बरामदगी सहित चोरी का मोबाइल खरीदने वाले पुलिस थाना कोतवाली बारा के हिस्ट्रीशीटर सरफराज उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार  करने मे सफलता हासिल की है  ।

Post a Comment

0 Comments