स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं और चिकित्सा कर्मियों का किया सम्मान

देखा गया

विधायक डॉ. शर्मा ने 43 वीं बार किया रक्तदान



विशेष संवाददाता:- ओमप्रकाश सैनी


नवलगढ- 07 मई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 70 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विधायक डॉ राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से  आज गुरुवार को श्री हरि हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर में  स्वैछिक रक्तदान शिविर का  आयोजन हुआ।  शिविर के दौरान मेट्रो सिटी ब्लड बैंक झुन्झुनू की टीम की ओर से रक्त संग्रहण का काम किया गया।
रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्थानीय विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने 43वी बार रक्तदान किया।  वहीं एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने 23 वी बार रक्तदान किया।


इस दौरान पालिका के चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी, मुकुंदगढ़ चैयरमैन सत्यनारायण सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, बीसीएमएचओ डॉ गोपीचन्द जाखड़, डूंडलोद सरपंच हरफूल सिंह पूनिया, झाझड सरपंच रामस्वरूप सैनी, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष  सुभीता सीगड़, अनौखा देवी, अन्नू महर्षि, सुरेन्द्र शर्मा,पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा, पूर्व सरपंच घासीराम सैनी, हरि हॉस्पिटल के प्रबधंक अमित सैनी, डॉ राजेश सैनी, डॉ कैलाश सैनी, डॉ दीपक खंडेलवाल, झंकार होटल के संचालक सुभाष चंद सैनी आदि मौजूद थे।
 कार्यक्रम के दौरान हरि हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजेश सैनी की ओर से नवलगढ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा, एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी, मुकुंदगढ़ चैयरमैन सत्यनारायण सैनी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।  हरी कृष्णा सेवा समिति के पूर्णमल सैनी के नेतृत्व में हरी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर के डॉ राजेश सैनी, डॉ दीपक खंडेलवाल व डॉ कैलाशचंद सैनी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। हरि हॉस्पिटल के प्रबंधक अमित सैनी ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। डॉ राजेश सैनी ने रक्तदाताओं का सम्मान किया।



डॉ शर्मा ने लोगो से की अपील


 रक्तदान शिविर के दौरान विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील की है कि बेजुबान पक्षियों के लिये सार्वजनिक स्थानों व अपने घरों में परिण्डे लगाए व पशुओ के लिऐ भी सार्वजनिक स्थानों पर जल की व्यवस्था करें। डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि जैसा कि पहले हमारे पूर्वज करते थे कि पहली रोटी गौ माता को और बाद में रोटी स्वान को भी दे। हमे अपने स्वस्थ्य के साथ मे इन बेजुबान जीव जन्तुओ की भी सुरक्षा करनी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घर पर रहें, सुरक्षित रहे। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का विधायक ने आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments