ब्रेकिंग न्यूज़@ राजगढ़,सादुलपुर
By Desk ✍🏻
राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णुदत्तजी विश्नोई द्वारा 23 मई को की गई आत्महत्या के प्रकरण में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। प्रकरण में नई एफ.आई.आर दर्ज हुई है। पहले इस हत्या को लेकर मर्ग की रपट दर्ज की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी मौत को संदिग्ध मानते हुए उनके भाई सन्दीप बिश्नोई ने धारा 306 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाया है। दर्ज एफआईआर में यह आरोप लगाया गया है कि विष्णु दत्त बिश्नोई ने दबाव में आकर आत्महत्या की है। जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि थानाधिकारी ने इस बारे में एकाधिक बार थाने के रोजनामचे में भी इस प्रकार की रपट डालते हुए उल्लेख किया है। इस प्रकार यह मामला गहराता नजर आ रहा है, बाकी स्थितियां तो जांच रिपोर्ट आने के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगी।
0 Comments