रिश्वत मामले में सहरिया विकास परियोजना शाहाबाद के तीन कर्मचारी एसीबी की गिरफ़्त में, एडीएम की भूमिका संदिग्ध

देखा गया
ब्रेकिंग न्यूज़


बारां/हरीश शर्मा




बारां-16 जून। मंगलवार को बारां की एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहरिया विकास विभाग के वरिष्ठ सहायक आशीष शर्मा, सहरिया आश्रम छात्रावास अधीक्षक अजय गर्ग और
 हनोतिया एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल के थर्ड ग्रेड टीचर अशोक कुमार गिरफ्तार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया।



एसीबी टीम ने इन तीनों को बिल पास करने की एवज में 13 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हनोतिया स्थित रेजिडेंशियल स्कूल के प्रिंसिपल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बिल पास करने की एवज में तीनों कर्मचारी रिश्वत
मांग रहे थे। 25000 के पेटे 12000 पूर्व में ले चुके थे।




पूरे मामले में बारां के एडीएम व सहरिया परियोजना अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह लोढ़ा बारां एडीएम और सहरिया परियोजना अधिकारी हैं।

Post a Comment

0 Comments